आदमी ही नहीं जानवर भी कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन


लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2.39 लाख से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 34 लाख को पार कर गई है।


दुनियाभर के लोग कोरोना से बचने के लिए सेल्फ-आइसोलेट हो रहे हैं और या सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं। इंसानों के साथ-साथ जानवर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में से एक वीडिया वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि बन्दर अलग-अलग एक निश्चित दूरी बनाकर बैठे हैं और एक व्यक्ति उन्हें भोजन खिला रहा है। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की अपील की है।


सुरेश कुमार खन्ना ने ट्वीट कर कहा कि शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र की यह घटना हमें सन्देश देती है कि किस प्रकार कोविड-19 के समय में प्रकृति से तारतम्य बनाकर जानवर भी समयोचित व्यवहार कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग ही इस आपदा से निपटने का सफल हथियार है। आइए हम सब भी 2 गज की दूरी का मन्त्र अपनाएं और कोरोना को हराएं।


IIT कानपुर के मास्क में है कोरोना जैस घातक वायरस को मारने की क्षमता
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक और पूर्व छात्र कोरोना वायरस से बचाने वाला नहीं बल्कि उसे मारने वाला रीयूजेबल मास्क तैयार करने में जुटे हैं। इस एन-95 मास्क में कोविड-19 जैसे घातक वायरस प्रवेश करते ही मर जाएंगे। मास्क को तैयार करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) फंडिंग कर रहा है। सिट्रा, कोयंबटूर (साउथ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन) से अनुमति मिलने के बाद मास्क बाजार में उतारा जाएगा।