लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक 130 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं । इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1778 तक पहुंच चुकी है । 248 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं । 26 मरीज़ों की मृत्यु हो गई है । इस तरह अब 1504 एक्टिव केस रह गए हैं ।
यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी । श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक जो 26 मौतें हुई हैं, यह मरीज़ पहले से ही किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे । इसके साथ ज़्यादातर 60 साल के ऊपर के थे । उन्होनें बताया शुक्रवार को 4115 सैंपल लिए गए थे, इनमें से 3719 सैंपल जांचे गए हैं । 57 कोरोना वायरस से प्रभावित ज़िलों में से 10 ज़िलों में पिछले 24 घंटों में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है । 18 ज़िलों में तो पहले से ही कोई नए मरीज़ सामने नहीं आ रहे हैं । हां यह ज़रूर है कि प्रयागराज कोरोना मुक्त हो जाने के बाद, वहां फिर से कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी और निजी अस्पतालों में मेडिकल इन्फेक्शन रोकने के लिए प्रोटोकॉल बनाने की तैयारी हो रही है । इसके तहत यह निर्णय लिया गया है कि हर ज़िले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में इन्फेक्शन रोकने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी । इस कीमती में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और आईएमए के डॉक्टर रहेंगे। यह कमेटी कल तक बन जाएगी । हर सरकारी व निजी अस्पातल को अपने अस्पताल में ही इन्फेक्शन रोकने के लिए कमेटी बनानी होगी। ज़िले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम सभी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी । इसके साथ ही वह अस्पताल की इमरजेंसी को भी देखेगी । कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि अस्पतालों में किसी भी तरीके का इन्फेक्शन न हो ।