वैक्सीन की खोज तक फुल लॉकडाउन नहीं हटेगा : ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री


लन्दन। यूनाइटेड किंगडम में बोरिस जॉनसन सरकार की जूनियर स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस ने कहा है कि जब तक कोरोना वायरस से बचाने का प्रतिरोधक टीका यानी वैक्सीन विकसित नहीं होता है, तब तक ब्रिटेन में पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं हट सकता। ब्रिटेन ने गुरुवार को पहले से चल रहे लॉकडाउन को कम से कम अगले तीन हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. खबर लिखे जाने तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 1 लाख 4 हजार केस दर्ज हो चुके हैं जबकि 13755 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंग्लैंड की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और इलाज के बाद अब ठीक हैं। ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉनसन के अलावा सीनियर स्वास्थ्य मंत्री मैट हैकॉक भी कोरोना से बीमार हो चुके हैं।


नदीन डॉरिस ने कहा है- "पत्रकारों को इससे बाहर निकलने की रणनीति के बारे में पूछना बंद करना चाहिए। फुल लॉकडाउन से निकलने का एक ही रास्ता है और वो रास्ता है जब हमारे पास वैक्सीन हो। तब तक हमें समाज को इसके लिए तैयार करना होगा और देश की सेहत और अर्थव्यवस्था के बीच एक संतुलन बिठाना होगा।" कोरोना के वैक्सीन को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन ज्यादातर का अनुमान है कि इस वायरस से बचाव के लिए टीका बनने में 18 महीने तक का वक्त लग सकता है। नदीन के ट्वीट से ब्रिटेन में खलबली मची हुई है।


ब्रिटेन की स्वास्थ्य राज्यमंत्री नदीन डॉरिस के बयान पर काफी बवाल मचा हुआ है। मीडिया के एक सेक्शन में उनके बयान को इस तरह से पेश किया गया है मानो जब तक कोरोना के वैक्सीन की खोज नहीं होगी तब तक ब्रिटेन में फुल लॉकडाउन रहेगा। ट्वीटर पर नदीन ने कई पत्रकारों को लपेटा है और कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।


मंत्री ने एक दूसरे संपादक के ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें पत्रकार ने कहा है कि महीनों तक अलग-अलग तरह की पाबंदियां रहेंगी लेकिन नदीन डॉरिस सरकार में अकेली हैं जिनमें ये बात सार्वजनिक रूप से कहने का साहस है। खुद मंत्री भी पत्रकारों के इस मसले पर ट्वीट का जवाब दे रही हैं और कह रही हैं कि जब उन्होंने कोई गलत बात की ही नहीं है तो माफी क्यों मांगें या खेद क्यों जताएं.