लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2023 हो चुकी है। मंगलवार को वाराणसी में 12, आगरा में 9, लखनऊ में 6, जौनपुर में तीन, कानपुर में दो, संतकबीरनगर में दो, सीतापुर में एक, जालौन में एक, बांदा में एक संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मथुरा में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है। अब तक प्रदेश के 59 जिलों में संक्रमण फैल चुका है, जबकि 9 जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वाराणसी में कोरोना वायरस के 12 और मरीजों में पुष्टि
वाराणसी में कोरोना वायरस के 12 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित दवा व्यवसायी के 50 वर्षीय पिता, 30 वर्षीय बहन, 24 वर्षीय पत्नी और डेढ़ साल की बेटी भी पॉजिटिव है। उसकी दुकान पर काम करने वाले तीन कर्मचारी और एक ग्राहक को भी दवा व्यवसायी ने संक्रमित किया है। इसके अलावा कर्नाटक के जमाती के संपर्क में आने से रेवड़ी तालाब और भेलूपुर में तीन लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। काजीपुर निवासी एक 60 वर्षीय अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
संतकबीरनगर में सख्ती बढ़ाई
संतकबीरनगर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैद हैं, और वाहन से निकले वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। जो लोग जरूरी काम से निकले, उन्हें तो जाने दिया गया। पर अन्य लोगों को हिदायत देकर वापस भेज दिया जा रहा है।
कानपुर के दो और लोगों में संक्रमण
कानपुर में दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 12 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के ध्यान में रखते हुए कानपुर में 28 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।
596 में से सात सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को 596 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से सात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से छह मरीज लखनऊ के और एक सीतापुर का रहने वाला है।