लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के 81 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल 2134 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 510 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। 39 की मौत हो चुकी है। इस तरह अब कुल 1585 एक्टिव केस रह गए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 60 जिले हैं। इनमें से सात जिलों में से कोरोना के मामले सामने नहीं आ रहे हैं। यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
बढ़ाए जाएंगे 52 हजार आइसोलेशन बेड
उन्होंने बताया कि चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन बेड की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 17,194 कर ली है। एल-1 की 75 नई इकाइयां बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग दोनों मिलकर एल - 1 , एल - 2 और एल - 3 में मिलकर 52000 आइसोलेशन बेड बढ़ाएंगे। प्रदेश में एल- 1 के 150, एल - 2 के 78 और एल - 3 के 6 अस्पताल संचालित हैं।
दस लैबोरेट्री में पूल टेस्टिंग शुरू
प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। 10 लैबोरेट्री में पूल टेस्टिंग शुरू हो गई हैं। अब तक 332 पूल टेस्ट किए गए हैं । 1612 सैंपल की टेस्टिंग हुई। उसमें 15 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे 15 पूलों के सैंपल को अलग कर लिया गया। अब एक - एक कर प्रत्येक सैंपल की जांच की जा रही है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि मंगलवार से सरकारी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों के टीकाकरण का भी काम शुरू हो गया है। निजी अस्पतालों में संक्रमण रोकने का भी काम चल रहा है। अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि इमरजेंसी में उन्हीं मरीज़ों की कोरोना की टेस्टिंग कराई जाए, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाएं। उन्होंने बताया कि इस समय 1769 मरीज़ आइसोलेशन बेड पर हैं। 11487 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।