तोपखाना में बढ़ा संक्रमण का खतरा

इलाके में तीन नए पॉजिटिव मिले फल वाले के बाद अब सब्जी बेचने वाले का भाई भी संक्रमित। 



लखनऊ । करीब 48 घंटे के कफ्र्यू और उसके बाद पूर्ण लॉक डाउन से गुजरने के बाद भी छावनी के तोपखाना बाजार से जुड़े आठ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। लगातार आ रही रिपोर्ट लोगों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद इस हॉट स्पॉट इलाके के लोगों की मुश्किल बढऩे लगी हैं। फल विक्रेता के बाद सब्जी बेचने वाले का भाई संक्रमित निकला। दूध बेचने वाला पहले ही संक्रमित था। अब पान बेचने वाले एक व्यक्ति के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई।


दरअसल तोपखाना सैन्य इलाके का सबसे बड़ा सिविल एरिया है। इस जगह सैन्य कालोनियों में रहने वाले लोग खरीददारी करते हैं। जबकि सेना में तैनात जवान और उनका परिवार भी तोपखाना में किराए पर रहता है। तोपखाना की आबादी करीब चार हजार है। सबसे पहले यहां से तीन केस निकले थे। जिसमें घोसियाना निवासी व तोपखाना का फल विक्रेता जबकि दूसरा दूध व कंफेक्शनरी की दुकान चलाने वाला व्यापारी और तीसरा एक निजी कंपनी में काम करने वाला युवक था।


व्यापारी का हाता रामदास में भी एक घर है। जबकि निजी कंपनी में काम करने वाले युवक की मां और दादी भी कोरोना पॉजीटिव मिली थी। मंगलवार को तोपखाना के 50 लोगों की जांच पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने करवायी थी। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आयी तो उसमें तीन पॉजीटिव मिले।