रायबेरली में चार जमातियों समेत आठ नए कोरोना पॉजिटिव, कृपालु इंस्टीट्यूट में भर्ती

रायबरेली के कृपालु इंस्टीट्यूट में ही मंगलवार को मिले थे 17 जमातियों समेत 33 संक्रमित लैब असिस्टेंट और विदेशी नागरिक को भी कोरोना।



लखनऊ। रायबरेली जिले में कृपालु इंस्टीट्यूट में क्वारंटाइन किए गए लोगों में चार जमातियों समेत आठ नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैैं। वहीं, लखनऊ में बख्शी तालाब इलाके में स्थित सारामऊ अस्पताल में तैनात लैब असिस्टेंट कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, सुल्तानपुर जिले में तब्लीगी जमात से जुड़े एक विदेशी नागरिक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उक्त सभी को संबंधित क्षेत्रों में बने कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 


रायबरेली के कृपालु इंस्टीट्यूट में क्वारंटाइन किए गए आठ लोगों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें सहारनपुर के चार जमाती व चार स्थानीय लोग शामिल हैैं। मंगलवार को 68 लोगों की रिपोर्ट में इसी सेंटर के 33 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिनमें से 17 तब्लीगी जमात से जुड़े हुए थे। इन सभी को कोविड हास्पिट्ल में एडमिट करवाया गया था। वहीं, 11 सैंपल खराब होने के चलते सभी लोगों के सैैंपल दोबारा भेजे गए थे। जिनमें से आठ की रिपोर्ट सुबह आई। 


तब्लीगी जमात से जुड़़ा है संक्रमित सूडानी नागरिक


वहीं, सुल्तानपुर में क्वारंटाइन किए गए 14 तब्लीगियों समेत कुल 40 लोगों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। इसमें 10 सूडानी नागरिक भी शामिल हैं, जिनके सैंपल को दोबारा भेजा गया था। मंगलवार को रिपोर्ट में तब्लीगी जमात से जुड़े एक सूडानी नागरिक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसे कुड़वार को सीएचसी में बनाए गए एल 1 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।  वहीं, 39 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। कोतवाल ओमवीर सिंह ने बताया कि सभी सूडानी नागरिकों का पासपोर्ट जब्त करने के साथ ही उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


लैब असिस्टेंट के संक्रमित पाए जाने के बाद बढ़े तीन हॉटस्पॉट


सीतापुर के सिधौली तहसील क्षेत्र निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक लखनऊ के बख्शी तालाब इलाके में स्थित सारामऊ अस्पताल में बतौर लैब असिस्टेंट काम करता है। एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया, युवक ने अपने गांव से स्वास्थ्य विभाग को फोन कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उसे खैराबाद सीएचसी के लेवल-वन वार्ड में भर्ती कराया गया है। युवक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खैराबाद, बिसवां के रामाभारी और सिधौली के गोपालपुर सहित तीन हॉट स्पॉट क्षेत्र बन गए हैं। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है। हालांकि इनमें नौ संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। शेष सभी खैराबाद अस्पताल में भर्ती हैं।