PM मोदी ने फिर पहना गमछा मास्क, इसके पीछे छिपा है गहरा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई बार लोगों को जागरुक करने के लिए मास्क के तौर पर गमछे का इस्तेमाल कर चुके हैं।



नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर के सरपंचों के साथ बातचीत के दौरान अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए पारंपरिक 'गमछा' का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर चुके हैं।


पीएम मोदी ने जिस गमछे से अपने मुंह और नाक को ढका हुआ था, उसपर चमकीले पीले और हरे रंग के पैटर्न बने हुए थे। हालांकि, उन्होंने बाद में सरपंचों के साथ बातचीत करते समय इसे उतार दिया था।


इससे पहले भी पीएम मोदी को कई बार मास्क के तौर पर गमछे का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन के पहले चरण के अंतिम दिन राष्ट्र को संबोधित करते हुए भी उन्होंने एक सफेद, काले और लाल रंग का गमछा पहना हुआ था।


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल तस्वीरों को बदलकर गमछे को मास्क के तौर पर इस्तेमाल करती हुई तस्वीर लगाई है, ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके। इससे पहले विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में पीएम मोदी को घर का बना मास्क पहने हुए देखा गया था।


सरपंचों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी, लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है। पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे, लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है।


बता दें कि भारत में पिछल 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1684 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 37 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 23,077 हो गए हैं। इसमें से 17,610 ऐक्टिव केस है, जबकि 4,749 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अबतक कुल 718 लोगों की मौत हो चुकी है।