नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 100 हुए कोरोना पॉजिटिव केस

यूपी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट का नया केंद्र बनता जा रहा है। अब तक यहां पर 100 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।



नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर जिल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यूपी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट का नया केंद्र बनता जा रहा है। पूरे जिले की बात करें तो अब तक यहां पर 100 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 33 हॉटस्पॉट घोषित कर इन इलाकों को सील किया जा चुका है।  


कोरोना के मामलों में जिले ने लगाया शतक


जिले में सोमवार को कुल तीन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, इसके बाद कोरोना का शतक लग गया। हैरानी की बात है कि सोमवार को कोरोना पीड़ित तीनों महिलाएं मिलीं। 


लापरवाही में IAS अफसर का हो चुका है तबादला


यूपी का शो विंडो होने के चलते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना मामलों पर खास नजर है। वह अप्रैल महीने में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दौरा भी कर चुके हैं। इस दौरान हुई मीटिंग में यूपी सीएम योगी ने न केवल तत्काली डीएम बीएन सिंह को फटकार लगाई, बल्कि उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा तक दिया था। इसके बाद से यहां पर डीएम पद पर सुहास एलवाइ तैनात हैं। इसी के साथ सीएमओ भी बदले जा चुके हैं।


औद्योगिक सिटी के नाते जल्द कोराना का खात्मा होना जरूरी


गौतमबुद्धनगर जिले में कुल तीन शहर हैं- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण। ये तीनों ही औद्योगिक शहर हैं और राजस्व देने में भी अन्य जिलों के मुकाबले जिला सबसे आगे हैं। यूपी सरकार की भी चिंता है कि कैसे यहां से कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाई जाए।


33 हॉटस्पॉट


यहां पर बता दें कि शुरुआत में यहां पर 22 हॉटस्पॉट थे, लेकिन अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुल 33 हॉटस्पॉट बन चुके हैं। रविवार तक 30 हॉटस्पॉट थे, लेकिन सोमवार को तीन महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तीन इलाकों को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। 


सोमवार को मिली तीन संक्रमित महिलाओं में एक चैरी काउंटी ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है। महिला की उम्र 33 वर्ष है। दूसरी महिला सेक्टर-55 की निवासी है, जिनकी उम्र 61 वर्ष है और तीसरी 52 वर्षीय महिला सेक्टर-34 की रहने वाली है। इन तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इनमें संक्रमण का कारण पता नहीं चल सका है। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गई है।


पड़ोसी जिले गाजियाबाद का हाल भी बेहाल


गौतमबुद्धनगर के पड़ोसी जिले गाजियाबाद का भी हाल ठीक नहीं है। सोमवार को छह और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग दिल्ली में गए थे जहां से ये संक्रमित हुए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार पहुंच गई हैं।