नक्खास में बढ़ाया सील इलाके का दायरा, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

नर्स के घर से तीन सौ वर्ग मीटर का इलाका सील। बढ़ाई गई फोर्स। 



लखनऊ । नक्खास के कटरा आजमबेग में रहने वाली जिस नर्स में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, उस इलाके में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। अब नर्स के घर से करीब तीन सौ वर्ग मीटर के इलाके को सील किया गया है। पहले यह दायरा दो सौ मीटर का था। माना जा रहा है कि आसपास रहने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती है तो सील इलाके का दायरा और बढ़ा दिया जाएगा।


एसीपी चौक डीपी तिवारी के मुताबिक, इलाके में रहने वाले लोगों के सैंपल लगातार जांच के लिए भेज रहे हैं। मंगलवार को भी कुछ लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लिए हैं। इलाके में पुलिस की टीमें लगातार गस्त कर रही हैं। सीसी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है। उच्चाधिकारियों ने हॉटस्पॉट इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रहने और अपना ध्यान रखने की अपील की है।


प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिस कर्मियों में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद पुलिस आयुक्त ने मातहतों से मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा है। इसके अलावा शिफ्ट के हिसाब से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इससे उन्हें आराम भी मिल सकेगा। पुराने लखनऊ में लोगों से घरों में रहकर नमाज पढऩे और बेवजह बाहर नहीं निकलने की लगातार अपील की जा रही है।