नाश्ते में बनाएं बनाना ब्रेड, बहुत कम समय में बनती है यह रेसिपी


बनाना ब्रेड रेसिपी ऐसी रेसिपी है जो नाश्ते में खाई जाती है। कोरोना वायरस लॉकडाउन में लोग इस रेसिपी के बारे में काफी सर्च कर रहे हैं। अग्रेंजी वेबसाइट डेलीमेल ने कुछ ऐसी रेसिपीज के बारे में बताया है जो लॉकडाउन के समय में ज्यादा सर्च हो रही हैं। अगर आप शाकाहारी हैं तो आपको बता दें कि बनान ब्रेड रेसिपी में अंडा शामिल नहीं होता है। इस रेसिपी को बनाने में बहुत कम समय लगता है। इसे बनाने के लिए आपको 100-200 ग्राम मैदा,  एक छोटा चम्मच बेंकिग पाउडर, नमक स्वादनुसार, दो केले , इस बात का ध्यान रखें कि केले अच्छे से पके होने चाहिए। 60 ग्राम मक्खन और 125 ग्राम चीनी होनी चाहिए।


बनाने की विधि: इसे बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से छान लें। इसके बाद इसमें नमक डालें। पके हुए केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इसमें मक्खन और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं। अब मैदा, नमक और बैकिंग पाउडर का मिक्सचर भी इसमें डालें और अच्छे से मिलाएं। अगर मिक्सचर बेहद सूखा हो तो इसमें  थोड़ा पानी मिलाकर इसे अच्छे से मिलाएं। बेंकिंग के लिए बर्तन में मक्खन लगाएं। थोड़ा सा सूखा मैदा इस बर्तन में डाल दीजिए। अब बनाना मिक्स डालिए और एकसार फैलाइए। अब अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें। मिक्सचर वाली ट्रे को करीब 30 मिनट के लिए बेक करने के लिए रख दें।30 मिनट बाद देखें अगर यह गोल्डन कलर का हो गया हो तो इसमें चॉकलेट बॉल्स और ड्राई फ्रूट्स लगाकर सर्व करें।