लखनऊ। लॉकडाउन में पान-मसाला व तम्बाकू आदि की बिक्री पर रोक के बावजूद बाजारखाला इलाके में पान-मसाला फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री संचालक व उसके साथी मीठी सुपारी की आड़ में न सिर्फ पान-मसाले का उत्पादन कर रहे थे, बल्कि बड़ी तादाद में इसकी बिक्री भी कर रहे थे। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पान-मसाला बनाने वाली मशीन व भारी मात्रा में कच्चा और तैयार माल बरामद किया है। इंस्पेक्टर विजयेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि नौबस्ता मोहल्ले में नाले के पास एक मकान में कुछ लोग नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उक्त मकान को चिन्हित करके घेर लिया। इस बीच एक व्यक्ति हाथ में बोरी लेकर उस घर से बाहर निकला। पुलिस ने उसे पकड़ कर बोरी की तलाशी ली तो उसमें पान-मसाला के पैकेट मिले। इस दौरान मकान के अंदर से कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो तीन लोग मशीन के माध्यम से पान-मसाला के पैकेट सील करने का काम कर रहे थे। पुलिस को देख वह तीनों पीछे के रास्ते से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। मीठी सुपारी बनाने का था लाइसेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाजारखाला के नौबस्ता निवासी धीरज कुमार सक्सेना, सआदतगंज निवासी पंकज कुमार और अंगद साहू के रूप में हुई है। वहीं, आरोपियों ने अपने फरार साथी का नाम वीरू बताया है। फैक्ट्री संचालक धीरज सक्सेना ने पूछताछ में बताया कि उसके पास मीठी सुपारी बनाने का लाइसेंस है। लालच में आकर वह लोग दूसरी कंपनियों के नाम से पान मसाला बनाने लगे। हालांकि, न तो उनके पास पान मसाला बनाने का लाइसेंस है और न ही किसी कंपनी ने उन्हें कॉपीराइट दिया है।लॉकडाउन में बढ़ गई थी मांग आरोपियों ने बताया कि वह लोग दिल आनंद लाक्सिक नाम से पान-मसाला बना रहे थे। धीरज के मुताबिक इस ब्रांड की ज्यादा बिक्री नहीं होती है। लेकिन, लॉकडाउन में पान-मसाला के उत्पादन और बिक्री पर रोक के चलते लोग किसी भी ब्रांड का पान-मसाला इस्तेमाल कर ले रहे हैं। इससे उनकी चांदी हो गई थी और उनके द्वारा बनाया जाने वाला पान-मसाला धड़ल्ले से बिक रहा था। इंस्पेक्टर विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 70 पैकेट पान मसाला, 5 किलो खाली पैकेट, 20 किलो का पाउच बनाने वाला रोल, 5 पान मसाला बनाने वाली मशीन और 5 बोरी कच्चा माल बरामद किया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
मीठी सुपारी की आड़ में बना रहे थे पान-मसाला, तीन गिरफ्तार