लॉकडाउन में 5.71 लाख वाहनों का चालान, 28 हजार लोगों पर मुकदमा


लखनऊ। डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बिना किसी उचित वजह के सड़क पर घूमने वालों के वाहनों का चालान किया रहा है। इस अवधि में अब तक 5.71 लाख वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही 29970 वाहनों को सीज भी किया गया। 


उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान वाहनों से 10.82 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसी तरह लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 के तहत 28354 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत अब तक 527 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।