लोहिया अस्पताल की इमजरेंसी में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद सेनिटाइज कराए गए वार्ड लौटे कई मरीज।
लखनऊ। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार रात कोरोना संक्रमित मरीज भेज दिए गए। ऐसे में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीजों को इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया। रविवार सुबह इनमें से एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। इसके बाद स्टाफ में वायरस को लेकर दहशत फैल गया। लिहाजा, इमरजेंसी को बंद कराकर सैनिटाइज किया गया।
एलडीए कॉलोनी के जोनल पार्क निवासी निलेश पाल (60) को जुकाम-बुखार था। शनिवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। ऐसे में परिवारजन निलेश पाल को लेकर 11 बजे लोहिया इमरजेंसी पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने कोरोना की आशंका जताकर सामने बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। वहीं रात आठ बजे के करीब 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लोहिया भेज दिया गया। ऐसे में संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड से निकाल लिया गया। नीलेश को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रविवार सुबह दस बजे नीलेश की मौत हो गई। उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट भी सुबह नहीं आई थी। ऐसे में स्टाफ आशंकित हो गया। शव मच्र्युरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। इसके बाद इमरजेंसी बंद करार वार्डों को सैनिटाइज किया गया।
फीवर क्लीनिक, भर्ती रही बाधित
इमरजेंसी दोपहर 12 बजे तक बंद रही। ऐसे में कई मरीज बगैर इलाज के लौट गए। लिवर की समस्या के गंभीर मरीज सुधीर को वापस कर दिया गया। इंदिरानगर सेक्टर-14 निवासी हरीकेश चौधरी को भी भर्ती नहीं किया गया। सीने में दर्द के बाद उन्हें इमरजेंसी में लाया गया था। करीब 10 मरीजों की इमरजेंसी में भर्ती नहीं हो पाई। इस दौरान फीवर क्लीनिक भी बाधित रही।
लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई थी। ऐसे में इमरजेंसी को सैनिटाइज कराया गया। यह सुरक्षा के लिहाज से किया गया। इस दौरान मरीजों को थोड़ी असुविधा हुई।
बुजर्ग की मौत
तालकटोरा में रविवार को संदिग्ध हालात में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सहादतगंज नूर बाड़ी निवासी जहांगीर मिर्जा रविवार शाम मीना बेकरी चौराहे के पास गश खाकर गिर पड़े थे। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवारजन के मुताबिक जहांगीर मानसिक रूप से बीमार थे। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।