लखनऊ में तीन और हॉटस्पॉट बढ़े, तोपखाना, घोसियाना और हाता रामदास इलाका सील

लखनऊ में तीन नए इलाकों में शनिवार को मिले सात मरीज चोरी से निकलने वाले लोगों से संक्रमित हुआ व्यापारी। 



लखनऊ । राजधानी में शनिवार को तीन और हॉटस्पॉट बढ़ गए। इनमें यूपी के सबसे बड़े हॉटस्पॉट से सटा सदर इलाके का तोपखाना, हाता रामदास और तेलीबाग स्थित राजीव नगर घोसियाना शामिल हैैं। तीनों इलाकों को पुलिस ने सील कर दिया है। वहीं, सेना ने भी चौकसी बढ़ा दी है। अब राजधानी में कुल 17 हॉटस्पॉट क्षेत्र हो गए हैं। कैंट इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे कसाईबाड़ा में पुलिस की निगरानी में हुई चूक बताई जा रही है। 


दरअसल, कसाईबाड़ा के लोग चोरी से हाता रामदास स्थित राशन की दुकान पर जाते थे। इसी दुकान के सामने रहने वाला एक व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया। माना जा रहा है कि कसाईबाड़ा से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित हाता रामदास के इसी व्यापारी से संक्रमण तोपखाना तक आ गया। उधर, कसाईबाड़ा से चार किलोमीटर दूर तोपखाना में फल विक्रेता को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। फल विक्रेता के संपर्क में आए लोगों के बारे में अब पुलिस पता लगा रही है। माना जा रहा है कि फल विक्रेता ने इलाके के कई लोगों को सामान बेचा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर के बाद तोपखाना बाजार को भी सेना ने आउट ऑफ बाउंड कर दिया है। शासन के निर्देश पर हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए सभी इलाकों के न केवल मकान बल्कि गलियों और सड़कों को भी सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने नगर निगम और जिला प्रशासन की मदद से सभी इलाकों को पूरी तरीके से सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है। एसीपी कैंट बीनू सिंह के मुताबिक, राजीव नगर घोसियाना में कोरोना संक्रमित युवक के मकान के सौ वर्गमीटर के दायरे का इलाका सील किया गया है।


बाहर से बंद, भीतर पाबंदी नहीं


पुलिस प्रशासन ने कसाईबाड़ा को बाहरी तरफ से तो सील कर दिया, लेकिन भीतरी हिस्से पूरी तरह खुले रहे। इसके कारण लोग मकान से निकलकर गलियों के रास्ते लकड़ी मोहाल और बस्ती होते हुए रेल की पटरियों के किनारे से हाता रामदास आवागमन करते रहे। इतना ही नहीं ये लोग पुराना किला होते हुए शहर के कई इलाकों में भी घूमते रहे। हाता रामदास की एक सरकारी दुकान पर दर्जनों की संख्या में कसाईबाड़ा की महिलाएं और पुरुष जमा होते थे। वहीं, पड़ोस में रहने वाले व्यापारी की तोपखाना में दुकान है, जो संक्रमित हो गया है। 


सील हुआ गोपनीय रास्ता


जिस रेल लाइन के किनारे होते हुए कसाईबाड़ा के लोग हाता रामदास की तरफ आते थे। सीईओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह से आवाजाही कुछ नियंत्रित हुई है। हालांकि यह इलाका सील होने पर सदर बाजार ओवरब्रिज के नीचे मंगल पांडेय रोड होकर कसाईबाड़ा की महिलाएं हाता रामदास पहुंचने लगी हैं। आशंकित स्थानीय लोगों ने कैंट पुलिस के इंस्पेक्टर को फोन कर इसकी सूचना दी। आरोप है कि पुलिस ने इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की। 


सेना ने सैन्य इलाका किया सील 


करीब 48 घंटे के कफ्र्यू और फिर 24 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन में सेना ने अपने सैन्य एरिया को पूरी तरह सील कर दिया था। ताकि तोपखाना के कोरोना संक्रमण से सैन्य कॉलोनियों को सुरक्षित किया जा सका। अब जीओसी मेजर जनरल राजीव शर्मा ने शनिवार सुबह तोपखाना बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए इसको सील कर दिया है।