लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में गार्डन में फैले करंट से महिला की मौत एफआइआर दर्ज।
लखनऊ। इंदिरानगर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने घर के बाहर फुलवारी लगाकर चारों ओर तार से करंट दौड़ा दिया। फूल तोडऩे गई मोहल्ले की ही एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
महिला के पति ने मोहल्ले में रहने वाले आरोपित पिता-पुत्र पर इंदिरानगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, अभी पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। पीड़ित पति के मुताबिक लापरवाही से लगाए गए करंट के चलते ही उनकी पत्नी की मौत हुई। इंस्पेक्टर इंदिरानगर के मुताबिक आरोपित पिता-पुत्र घटना के बाद से घर से फरार हैं, गिरफ्तारी के लिये प्रयास किया जा रहा है। तकरोही इंदिरानगर निवासी श्रीनाथ राम ने बताया कि उनकी पत्नी देवंती देवी सुबह 5:30 बजे घर से टहलने और पूजा के लिये फूल लेने के लिये निकली थीं। कॉलोनी के ही निवासी महतो प्रसाद लोधी व उनके बेटे रिंंकू लोधी ने अपने घर के बाहर पेड़ों के चारों ओर तार लगा रखा है।
आरोप है कि तार में जानबूझकर रोज बिजली का करंट दौड़ाया जाता था, पहले भी कई बार मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। जैसे ही महिला फूल तोडऩे लगी करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।