लखनऊ। राजधानी में सोमवार को पांच नए कोरोना मरीज मिले। इनमें चार नर्स के परिवार के हैं, जिनमें दो महिलाएं हैं। वहीं, एक तोपखाना निवासी युवक है। इसके साथ राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 213 हो गई है, जिनमें 132 यहां के मूल निवासी हैं। नक्खास निवासी नर्स के संपर्क में आने वाले केजीएमयू के 60 डॉक्टरों और कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उसके परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। चारों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, परिवार के अन्य छह सदस्यों को 14 दिन तक क्वारंटीन रहने को कहा गया है। इसी तरह तोपखाना निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। वह सदर निवासी टेलर की दुकान पर काम करता था। पॉजिटिव पाए गए युवक के छह परिवारीजनों के सैंपल भी भेजे गए हैं। उधर, बिरहाना, गोमती नगर इलाके में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 91 लोगों के सैंपल लिए। वहीं, रानी खेड़ा दर्जी बगिया, सराय मालिका, कुंदनलाल हाता, भोलानाथ कुआं, पुल गुलाम हाता, शोधी टोला पहुंची टीम ने 4000 परिवारों को कोराना के प्रति जागरूक किया।
लखनऊ में पांच नए कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या 213