लखनऊ की नवील गल्ला मंडी में सड़कों पर दिन भर दौड़ते रहे वाहन चेकिंग व्यवस्था हुई ध्वस्त।
लखनऊ । राजधानी में मंगलवार को लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती देखी गईं। लोगों के घरों से निकलने पर प्रतिबंंध के बावजूद सड़कों पर वाहन दौड़ते रहे। सबसे ज्यादा अराजकता सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में देखने को मिली, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। खास बात यह है कि लोगों की भीड़ और वाहनों की कतार के कारण वहां जाम लग गया। काफी देर तक शारीरिक दूरी के नियम तार तार होते रहे और वहां कोई जिम्मेदार नजर नहीं आया।
नवीन गल्ला मंडी में व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दौरान किया था। वहां बेरिेडिंग भी की गई है और सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। इन सबके बावजूद लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है। नोडल अफसर प्रमुख् सचिव आवास ने भी मंडी के निरीक्षण के दौरान थर्मल स्कैनर लगाने की बात कही थी। हालांकि मंगलवार सुबह जो नजारा वहां देखा गया वह डराने वाला था। राजधानी के अलग अलग इलाकों में भी लोग घरों से बाहर निकलते देखेे गए। बेरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कुछ वाहनों को रोककर चेकिंग की, लेकिन अधिकतर बिना पूछताछ के वहां से गुजरते दिखे। लोहिया पथ, शहीद पथ, सुलतानपुर रोड, आशियाना, कानपुर रोड और अयोध्या रोड पर लोगों का आवागमन जारी था।
मंगलवार शाम को पुराने लखनऊ के कुछ जगहों पर दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र थी, जिन्हें पुलिस ने दूर दूर खड़ा किया और दुकानदारों को चेतावनी दी। हजरतगंज में जॉपिलंग रोड पर वाहनों की कतार देखने को मिली। वहीं इंदिरानगर सेक्टर नौ में भी दुकानों के बाहर लोग झुंड बनाकर खड़े देखे गए। पुलिस चौराहों व सड़कों पर मुस्तैद दिख रही है, लेकिन गलियों में लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराने में सफल नहीं हो पा रही है। शासन के निर्देशों के बावजूद मंगलवार को शहर के कई इलाकों में लॉकडाउन के पालन कराने में लापरवाही देखने को मिली।