लखनऊ में कई जगह तेज आंधी के साथ हुई बारिश

लखनऊ में कई जगह तेज आंधी के बाद हुई बारिश बाग में गिरे आम फसलों को भी नुकसान।



लखनऊ में रविवार को शाम को तेज आंधी आई जिसके बाद बूंदाबूंदी शुरू हुई। वहीं कई इलाकों में तेज बारिश हुई। आंधी की वजह से कई जगह पेड़ भी गिरे। वहीं कई जगह बिजली भी गिरी। आंधी पानी की वजह से तापमान में भी गिरावट हुई। 


राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह से ही बदली छाई रही और ठंडी हवा चली। वहीं शाम छह बजे करीब तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हुई। आंधी की वजह से कुछ देर के लिए सड़कों पर धूल का गुबार उमड़ आया। वहीं थोड़ी देर के बाद कई इलाको में बारिश भी शुरू हो गई। हालांकि लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही थे, वहीं पुलिस वालों को छिपने के लिए जगह खोजनी पड़ी। 


बिन मौसम की बारिश की वजह से खेतों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा। आंधी की वजह से मलिहाबाद में पेड़ों से कच्चे आम भी गिर गए। वहीं राजाजीपुरम, बीकेटी, कैंपबैल रोड समेत कई जगह घंटों तक मूसलाधार बारिश हुई। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । यह सामान्य के मुकाबले 5.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा । वहीं न्यूनतम तापमान 24.  2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य के मुकाबले 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वातावरण में नमी 78% फीसद रिकॉर्ड की गई ।


मौसम विभाग के अनुसार 28 तारीख तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव आया है । प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।