लैब असिस्टेंट मिला कोरोना पॉजिटिव, अब लखनऊ में 182 केस; रायबरेली में 8 नए संक्रमित

अब मरीजों का आंकड़ा 182 पर पहुंच चुका है जबकि 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मौत भी हो चुकी है। जिलों में कुल 70 संक्रमित। 



लखनऊ। कोरोना का बवंडर धीरे-धीरे उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूरी तरह अपनी ओर घसीट रहा है। आज (बुधवार) लखनऊ के बख्शी तालाब इलाके में स्थित सारामऊ केे एक अस्पताल में तैनात लैब असिस्टेंट कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक सीतापुर के सिधौली तहसील क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। केजीएमयू की जांच के सीएमओ कार्यालय के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में चार आये पॉजिटिव में से तीन रिपीट टेस्ट के शामिल हैं। इस तरह एक ही नया मरीज सारामऊ  केे एक अस्पताल में तैनात लैब असिस्टेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें, बीते दिन यानी मंगलवार को दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस तरह शहर में अब मरीजों का आंकड़ा 182 पर पहुंच चुका है, जबकि 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मौत भी हो चुकी है।


सीतापुर के सिधौली तहसील निवासी कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में लैब टेक्नीशियन अपने गांव आया हुआ था। रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम, एसपी व स्वास्थ विभाग के अधिकारी उसके गांव पहुंच गए हैं। संक्रमित युवक को खैराबाद सीएससी के लेवल 1 वार्ड में भर्ती कराने की के लिए लाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि उन्हें बुधवार करीब 12 बजे उच्चाधिकारियों के माध्यम से क्षेत्र में रहने वाले युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी। खैराबाद अस्पताल में युवक को लाने की तैयारी हो रही है।


मंगलवार को दो में मिला संक्रमण, ऐशबाग सील


बीते मंगलवार को लखनऊ के दो मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पहला, ऐशबाग के मालवीय नगर स्थित करहेटा के एक युवक में संक्रमण मिला था। उसके बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। युवक अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट स्थित एक दवा दुकान में काम करता था। सदर निवासी एक दवा व्यापारी के संपर्क में आया था। वहीं, दूसरा शाम तक बलरामपुर अस्पताल में लावारिस भर्ती करीब 30 वर्षीय मरीज में संक्रमण मिला। जिसके बाद मरीज को एसजीपीजीआइ रेफर कर दिया गया। अमीनाबाद में लावारिस मिले युवक को पुलिस ने 18 अप्रैल को वार्ड नंबर दो में भर्ती कराया था। वह बोल नहीं पा रहा था। 


अभी ये है स्थिति


राजधानी में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 हो गई है। इनमें लखनऊ के 110 रोगी हैं। वहीं 26 सहारनपुर, 17 असम, नौ राजस्थान, एक झारखंड, 16 दिल्ली, एक अंडमान का पॉजिटिव मरीज हैं।


आठ और जमाती मिले कोरोना पॉजीटिव, रायबरेली में अब 43 मरीज 


वहीं, रायबरेली जिले में बुधवार को कोरोना के 8 और नए मामले सामने आये हैं। हां कृपालु इंस्टीट्यूट मुंशीगंज में क्वारंटाइन किए जा रहे आठ और जमातियों में कोरोना पॉजीटिव मिला है। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 43 हो गई है। इन मरीजों को भी बछरावां के रैन में रखने की संभावना है। हालांकि, प्रशासनिक अमला अभी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मगर, एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि मंगलवार को यहां क्वारंटाइन में रखे गए 68 में से 33 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। 11 के सैंपल खराब हो गए थे। जबकि 24 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इन सबके सैंपल मंगलवार को दोबारा जांच के लिए एसजीपीजीआइ भेजे गए।


बलरामपुर में संदिग्ध मरीज की मौत-परिवार क्वारंटाइन


बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की मंगलवार देर शाम मौत हो गई। मरीज की मौत से प्रशासन सकते में है। स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मानकर उसका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा है। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि मृतक युवक सदर ब्लॉक के सिरसिया गांव का रहने वाला था। उसके फेफड़े में पानी व सांस लेने में दिक्कत थी। वह सोमवार को अस्पताल आया था। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। प्रथम दृष्टया टीबी से मौत होना प्रतीत हो रहा है। एहतियात के तौर पर मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। मृतक के परिवार को घर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही शव परिवारजन को सौंप दिया गया है। दूसरी तरफ, बलरामपुर उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद इदरीस खां को होम क्वारंटाइन किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि 16 अप्रैल को वह अपने इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए थे। वहां से अपने वाहन में दो महिलाओं व एक बालिका को अपने साथ लाए थे। 17 अप्रैल को उन सभी को परिवार के पांच अन्य लोगों के साथ क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल करा दिया गया था। एहतियात के तौर पर नपाध्यक्ष को भी होम क्वारंटाइन कर पुलिस को सूचना दे दी गई है। वाहन का चालक कहीं भूमिगत हो गया है। उसकी तलाश कराई जा रही है।