नई दिल्ली। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप मैसेंजर पर कई तरह की खबरें वायरल होती हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि Heineken ब्रैंड की ओर से लॉकडाउन में फ्री बीयर दी जा रही है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि कंपनी की ओर से एक सर्वे भरने के बदले चार बीयर फ्री दी जा रही हैं।
हालांकि इसको लेकर Heineken की ओर से कन्फर्म किया गया है कि वॉट्सऐप पर शेयर हो रहा यह मैसेज स्कैम है और ऐसा कोई ऑफर कंपनी की ओर से नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि इस तरह के स्कैम फिशिंग और निजी जानकारी चुराने के इरादे से किए जाते हैं। लोगों के एक क्लिक पर उनका समय खराब करने पर स्कैमर कमाई कर सकते हैं।
ये मैसेज पहले एक ट्विटर यूजर ने कंपनी के साथ साझा किया को कंपनी ने इसके फर्जी होने की बात साफ की। गौरतलब है कि आय दिन इस तरह के मैसेज आते हैं लेकिन इनपर न तो भरोसा करें और न ही इनके लिंक पर क्लिक करने की भूल करें। इसके जरिए आपका डिवाइस हैक होने की संभावना है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते दुनिया का एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन में है। ऐसे में लोगों सिर्फ जरूरी चीजें खरीदने के लिए घरों से बाहर जा पा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इस तरह के फर्जी ऑफरों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।