लखनऊ। केजीएमयू की संविदा नर्स से उसके परिवार के चार सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद चौक के कटरा आजम बेग का 200 मीटर का इलाका सोमवार को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया। सीएमओ की रिपोर्ट के बाद देर शाम डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह कार्रवाई की। इसके साथ राजधानी में हॉटस्पॉट की संख्या 18 हो गई है। वहीं, एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की ओर से एहतियातन हॉटस्पॉट पर बैरिकेडिंग कर फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी को भी इसे पार करने की अनुमति नहीं है। एडीसीपी ने बताया कि कटरा आजम बेग इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के सैंपल ले रही हैं। आशंका है कि नर्स और उसके परिवारीजनों के संपर्क में आए कुछ अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात करके लोगों के घरों से बाहर निकलने पर सख्ती से पाबंदी लगा दी गई है। नगर निगम की टीम इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही यहां कीटनाशक का छिड़काव कर रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इलाके के लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के पूरे इंतजाम किए हैं।
कटरा आजम बेग का 200 मीटर का इलाका नया हॉटस्पॉट