अधिकारियों को दिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश। डिजास्टर मैनेजमेंट एपिडेमिक एक्ट एनएसए और गैंगस्टर भी लगेगा।
लखनऊ । कानपुर में पुलिसकर्मियों के साथ हुई हिंसा पर बेहद नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि कोरोना योद्धाओं पर हमले जैसा कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने हमले के दोषियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट, एपिडेमिक एक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, गैंगस्टर और आइपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मेडिकल टीम और पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। सीएम ने कहा, कानपुर में हमलावरों को तत्काल चिन्हित किया जाए और किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाये। सभी दोषियों पर गैंगस्टर और NSA के तहत कार्रवाई की जाए।
कानपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि पूरा प्रदेश मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे समय में इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हमने एपिडेमिक एक्ट में व्यापक संशोधन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है और इसके तहत सुरक्षाकर्मी, स्वच्छता कर्मी और कोरोना वॉरियर्स पर अगर कोई भी व्यक्ति हमला करता है तो उसे सात वर्ष की सजा और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना होगा। योगी ने कहा कि कानपुर में कुछ लोगों ने दुस्साहस किया है। इसके पीछे जो भी लोग हैं, सबके ऊपर सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।