अमेरिका में जिस तेजी से इसके मामले और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसको देखते हुए आशंका ये भी जताई जा रही है कि कहीं विशेषज्ञों की कही बातें सही न हो जाएं।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में इस वक्त सबसे अधिक अमेरिका है जहां अब तक इसके 792759 मामले सामने आ चुके हैं। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने के बाद 42514 मरीज यहां पर अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। करीब 72389 मरीज यहां पर सही भी हुए हैं। अमेरिका में जिस तेजी से इसके मामले और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसको देखते हुए आशंका ये भी जताई जा रही है कि कहीं विशेषज्ञों की कही बातें सही न हो जाएं। दरअसल, मार्च की शुरुआत में ही विशेषज्ञों ने कहा था कि ये वायरस अमेरिका में 2 लाख लोगों की जान ले सकता है। इस बात का अंदेशा जताने वालों में अमेरिका के टॉप डॉक्टर और इंफेक्शियस डिजीज के प्रमुख डॉक्टर एंथनी फॉसी भी हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि अमेरिका को इसके लिए तैयार रहना होगा। उनके अलावा व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस रेस्पांस को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स के बयानों में यही बात निकलकर आई थी। उन्होंने इस माह की शुरुआत में कहा था कि अमेरिका के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिसको घुमा देने से कोरोना वाररस खत्म हो जाएगा। न ही कोई ऐसी थेरेपी या दवाई है। इससे अमेरिकियों को केवल उनका बिहेवियर ही बचा कर रख सकता है। इसी दिन ये बात भी सामने आई थी कि अमेरिका उस आशंका के लिए खुद को तैयार कर रहा है जो विशेषज्ञ पहले ही जता भी चुके हैं। डॉक्टर ब्रिक्स ने कहा था कि आने वाले 30 दिन अमेरिका के लिए बेहद बुरे होंगे।
ये हैं सबसे प्रभावित राज्य
इससे प्रभावित अमेरिका के यदि टॉप 10 राज्यों की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर न्यूयॉर्क है जहां अब तक 252094 मामले सामने आए हैं और 18929 मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर न्यूजर्सी है जहां 88806 मामले सामने आए हैं और 4377 मौतें हुई हैं। तीसरे नंबर पर मैसाचुसेट्स में अब तक 39643 मामले सामने आ चुके हैं और 1809 लोगों की मौत हो चुकी है। पेनसिलवेनिया में अब तक 33914 मामले सामने आए हैं और 1348 मरीजों की मौत हो चुकी है। पांचवें नंबर पर शामिल केलीफोर्निया 33686 मामले अब तक सामने आ चुके हैं और यहां पर 1223 मरीजों की मौत अब तक इस वायरस से हो चुकी है। छठे नंबर पर मिशिगन में 32000 मामले सामने आए हैं और 2468 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सातवें नंबर पर इलिनोएज 31508 मामले सामने आए हैं और 1349 मरीजों की मौत हो चुकी है। आठवें नंबर पर शामिल फ्लोरिडा में अब तक 27058 मामले सामने आए हैं और 823 मरीजों की मौत हो चुकी है। 9वें नंबर पर लूसियाना में 24523 मामले अब तक सामने आए हैं और 1328 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दसवें नंबर पर शामिल टेक्सास में अब तक 19822 मामले सामने आए हैं और यहां पर 505 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में अमेरिका का कोई राज्य या उसके तहत आने वाला कोई भी द्वीप ऐसा नहीं है जहां पर कोरोना वायरस न पहुंचा हो। दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका के लिए जहां ये चिंता की बात है वहीं उसके लिए एक सबक भी है, भविष्य की चुनौतियों से निपटने का।
चीन से निकलकर 12 हजार किमी दूर पहुंचा वायरस
यदि पूरी दुनिया में दिसंबर से लेकर अब तक हुए कोरोना वायरस के फैलाव की बात करें तो चीन का वुहान शहर, जहां दिसंबर में इसकी शुरुआत हुई थी वहां पर अब ये काबू में आ चुका है। लेकिन इससे 12 हजार किमी दूर स्थित अमेरिका के न्ययॉर्क में इसका सबसे अधिक असर देखा जा रहा है। इन सभी के पीछे छिपे कारणों को हमारे लिए जानना बेहद जरूरी है। ऐसे कई कारण बने जिसकी वजह से अमेरिका में हालात इतने बेकार होते चले गए।