लखनऊ। जनधन खातों के आखिरी नम्बर के अनुसार निकासी दिन तय किया गया है। खाताधारकों को पैसा निकालने की जो तारीख दी जाएगी उसके एक दिन पहले उनके अकाउंट में रकम डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन तारीखों में महिलाएं अप्रैल माह की पहली किस्त के रूप में 500 रुपये निकाल सकेंगी।
18 हजार लोगों को होम डिलिवरी: बिग बाजार, इजी डे, स्पेंसर से गुरुवार को 18 हजार 684 लोगों को आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के मूल्य नियंत्रण में लखनऊ फ्लोर मिल संचालकों से बात की गई।
पैसा निकालने की व्यवस्था
1- जिन खातों का अंतिम अंक 0 से एक है वे तीन अप्रैल को भुगतान ले सकेंगे।
2- जिनका अंतिम अंक 2 से 3 है वे चार अप्रैल को भुगतान ले सकेंगे।
3- जिनका अंतिम अंक 4 से 5 है वे सात अप्रैल को भुगतान ले सकेंगे।
4- जिनका अंतिम अंक 6 से 7 है वे आठ अप्रैल को भुगतान ले।
5- जिनका अंतिम अंक 8 से 9 है वे नौ अप्रैल को भुगतान ले सकेंगे।
6- जो खाताधारक ऊपर दी गई तिथि पर न आ पाए वे नौ अप्रैल के बाद शाखा जा सकते हैं।