जांच की रफ्तार बढ़ी तो पकड़ में आ रही बीमारी


लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। माइक्रोबायोलॉजिस्ट का कहना है कि जिस अनुपात में जांच बढ़ी है उसी हिसाब से मर्ज पकड़ में आ रहा है।
अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। 13 और 14 अप्रैल को करीब 240 लोगों के नमूने एकत्र किए गए। बड़े पैमाने पर लोगों की जांच होने से संक्रमण की पुष्टि हो रही है। पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट एसोसिएशन के डॉ. पी के गुप्ता के मुताबिक जिस अनुपात में जांच होगी उसी के अनुसार मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होगी।