घर में भरा था राशन, सड़क पर निकले खुद को भूखा बता कर

लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में सामने आया अजीबो गरीब प्रकरण राशन होने के बाद भी मांगने निकलते हैं लोग।


लखनऊ। गोमती नगर विस्तार में अनेक लोग सोमवार की रात भूखा होने और घर में राशन खत्म होने की बात कह कर निकल पड़े। इस बात की जानकारी जब गोमती नगर विस्तार महासमिति के पदाधिकारियों को मिली तो उनसे वापस अपनी झोपड़ियों में जाने के लिए कहा गया। जहां पहुंच कर देखा गया है कि इन लोगों के पास पर्याप्त राशन होने के बावजूद ये सड़क पर निकले थे। इन लोगों को राशन नहीं दिया गया और जब खत्म हो तब आने के लिए कहा गया।


विस्तार महासमिति के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि उनकी टीम को ये जानकारी मिली कि यमुना अपार्टमेंट के बगल में बड़ी संख्या में गरीबों को भोेजन नहीं मिल रहा है। घरों में राशन नहीं है और इन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है । महासमिति की टीम ने मौके पर जाकर जब उनसे बात किया और राशन और खाना उनके झुग्गी झोपड़ी में जाकर देने को कहा। झुग्गी झोपड़ी में पहुंचे। वह स्थान शारदा अपार्टमेंट के सामने है। वहां पर गोमती नगर विस्तार महासमिति की टीम ने दो बार और साथ में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी यहां एक बार राशन वितरित किया हैं। इतना ही नहीं इन्हें प्रतिदिन एलडीए कमेटी किचन के माध्यम से कच्चा राशन मिलता है इनके घरों में राशन मौजूद है। इसके बावजूद यह लोग राशन का स्टॉक लगा रहे है। महासमिति की टीम 40 पैकेट कच्चा राशन लेकर गयी थी जिसे उन्हें दिए बगैर वापस ले लिया। हमे इस तरह के लोगो से भी सतर्क रहने की जरूरत हैं जो जमाखोरी कर रहे है।