पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स से बचने के लिए आतंकवादी निगरानी सूची से चुपचाप 1800 आतंकवादियों को हटा दिया है।
न्यूयॉर्क, पीटीआई। पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से बचने के लिए नया पैंतरा खोज निकाला है। पाक ने अपनी आतंकवादी निगरानी सूची (Terrorists Watch List) से चुपचाप लगभग 1,800 आतंकवादियों को हटा दिया है। इसमें 2008 मुंबई अटैक का मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी शामिल हैं।
इस प्रकार की सूची को पाकिस्तान की नैशनल काउंटर टेररिज्म अथार्टी द्वारा संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य वित्तीय संस्थानों को संदिग्ध आतंकवादियों के साथ लेनदेन करने से रोकना है। न्यूयॉर्क स्थित रेगुलेटरी टेक्नॉलॉजी कंपनी Castellum.AI के अनुसार, 2018 की सूची में लगभग 7,600 नाम थे, लेकिन यह पिछले 18 महीनों में कम होकर 3,800 ही रह गए हैं। कैस्टेलम द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार, मार्च की शुरुआत से लगभग 1,800 नाम हटा दिए गए हैं।
पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को 27 बिंदुओं पर ऐक्शन लेने के लिए जून तक का वक्त दिया है। एफएटीएफ ने फरवरी में कहा था कि उसकी ओर से दिए गए 27 कार्यों में से 13 को पाकिस्तान पूरा नहीं कर पाया है। जबकि ये 13 कार्रवाइयां ज्यादातर आतंकी फंडिंग से संबंधित हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने ऐसा एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए किया है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, नामों को हटाने को लेकर पाकिस्तान सरकार ने कोई सार्वजनिक स्पष्टीकरण नहीं बताया है। हालांकि एक पाकिस्तानी अधिकारी ईमेल के द्वारा बताया कि देश में आतंकवाद निरोधी प्रयासों को मजबूती देने वादे को पूरा करने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है।