Facebook ने पिछले दिनों अपने ऐप में नए Off Facebook Activity फीचर को जोड़ा है। ये फीचर आपके स्मार्टफोन के अन्य एक्टिविटी को ट्रैक करता है।
लीडिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने अपने ऐप को मोडिफाई किया है। Facebook ने इसके अलावा इसके साथ नया Off Facebook Activity फीचर भी जोड़ा है, जो कि आपके स्मार्टफोन की एक्टिविटी को ट्रैक करते रहता है। ये स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बाई डिफॉल्ट ऑन रहता है। इसकी वजह से आप अपने स्मार्टफोन में Facebook के अलावा जिन ऐप्स को ओपन करेंगे वो यहां रिकार्ड हो जाता है। इसकी वजह से यूजर्स के प्राइवेसी में सेंध लगाई जा सकती है। साथ ही, Facebook के पास आपकी वो जानकारियां भी पहुंच जाती हैं, जिसे आप नहीं बताना चाहते हैं।
इस फीचर को आप अपने ऐप की सेटिंग्स में जाकर डिसेबल कर सकते हैं। आज हम आपको इस एक्टिविटी फीचर को डिसेबल करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करने जा रहे हैं।
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Facebook ऐप को ओपन करें। इसके बाद आपको मेन स्क्रीन में राइट साइट में तीन लाइन्स दिखाई देंगे, उस पर टैप करें।
टैप करते ही आपको Facebook ऐप का मैन्यू दिखाई देगा। नीचे स्क्रॉल करके आप 'Settings & Privacy' ऑप्शन पर टैप करें।
इस पर टैप करते ही आपको सेटिंग्स ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
इसके बाद आपको अकाउंट सेटिंग्स, सिक्युरिटी, प्राइवेसी, योर Facebook इंफॉर्मेशन, एड्स, स्टोरीज, नोटिफिकेशन्स, शॉर्ट-कट्स, न्यूज फीडिंग सेटिंग्स और मीडिया एंड कॉन्टैक्ट सेटिंग्स का का विकल्प मिलेगा। आप नीचे स्क्रॉल करते हुए इन सेटिंग्स को देख सकते हैं। इस ऑप्शन्स में से आप योर Facebook इंफॉर्मेशन के सब-ऑप्शन्स में Off Facebook Activity विकल्प को देख सकते हैं। इस ऑप्शन पर टैप करें।
इस पर टैप करते ही आप उन ऐप्स को देख सकते हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में Facebook के अलावा एक्सेस करते हैं।
इसके बाद आप नीचे दिए गए विकल्पों में से 'clear history' पर टैप करें और अपने Off Facebook Activity को क्लियर कर सकते हैं।
हिस्ट्री क्लियर करने के लिए आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद ही आप ये स्टेप पूरा कर सकेंगे।
इसके बाद आप मोर ऑप्शन्स पर टैप करके नीचे दिए गए मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी पर टैप करें।
अगले स्टेप में आपको फ्यूचर ऑफ फेसबुक एक्टिविटी के स्वीच को डिसेबल करना होगा।
स्वीच को डिसेबल करते ही आपको ये कंफर्मेशन के लिए पूछेगा। आप Turn Off पर टैप करके इसे डिसेबल कर सकेंगे।