रामपुर। कोरोना संक्रमित मरीज की वजह से रामपुर के ज्वाला नगर समेत आसपास के पचास हजार लोगों को मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्षेत्र को पूरी तरह सील किया गया है। ज्वालानगर जाने वाली सड़कों यहां तक की गलियों तक को सील किया गया है। सभी को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। साफ किया गया है कि यदि कोई घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रामपुर में रविवार को आई कोरोना की जांच रिपोर्ट ने प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मचा दिया था। रामपुर में आठ नए केस पॉजिटिव मिलने के बाद खलबली मची थी। आठ पाजिटिव मरीजों में छह जमाती और एक जिला अस्पताल का सफाई कर्मचारी तो दूसरा एक कंपनी का डिलीवरी ब्वाय है। डिलीवरी मैन आगापुर क्षेत्र का निवासी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने अजीतपुर, आगापुर और मंसूरपुर को नया हाट स्पाट घोषित कर दिया था। हाट स्पाट घोषित होने के बाद इन इलाकों को सील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम ने आगापुर, मंसूरपूर, अजीतपुर, बजरंग विहार और साईं विहार, ज्वाला नगर पहुंचकर सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया। एफसीआई गोदाम के पास कई स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई है।
ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर
रामपुर। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में ज्वाला नगर से ड्रोन कैमरे को उड़ाया और फिर आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर तक ड्रोन को उड़ाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।