दुनिया लड़ रही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई, महामारी से जंग में मानवता की होगी जीत : पीएम मोदी

लॉकडाउन के दौरान विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी। 



नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में और लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की मदद के लिए विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीत जाएगी।' 


स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने जताया भरोसा


भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया था, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए स्विट्जरलैंड के जरमेट में मैटरहॉर्न पर्वत पर एक हजार मीटर से ज्यादा बड़े आकार का तिरंगा फहराया गया है। इस सद्भाव प्रदर्शन के लिए जरमेट को बहुत-बहुत धन्यवाद।' 


लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए मंत्रालयों और विभागों की सराहना की 


प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों और कैबिनेट के सहयोगियों के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए क्या कुछ किया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा है, 'भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है। वे इस मुश्किल घड़ी में हमारे नागरिकों की लगातार मदद कर रहे हैं।' पीयूष गोयल ने ट्वीट किया था कि लॉकडाउन में भले ही यात्री ट्रेनें ठहर गई हैं, लेकिन रेलवे नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, 'अथक समर्पण, कड़ी मेहनत और सटीक योजना के साथ, रेलवे देश को सुचारू रूप से चला रहा है।' 


एलपीजी सिलेंडरों को जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे कर्मचारी 


पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट किया कि वह लॉकडाउन के दौरान लोगों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने की अपनी जिम्मेदारी निभा रहे कर्मचारियों को धन्यवाद देते हैं। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'देशभर में लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन रात काम करने वाले लोग सराहना के पात्र हैं।'


8.2 लाख लघु उद्यमों को 5,204 करोड़ आयकर रिफंड का किया भुगतान


इसी तरह से जब आयकर विभाग ने यह बताया कि कोविड-19 से पैदा हुए हालात को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को राहत देने के लिए पिछले 10 दिनों में करीब 8.2 लाख लघु उद्यमों को 5,204 करोड़ रुपये आयकर रिफंड का भुगतान किया है, तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'विभाग लघु और मझोले उद्यमों की मदद करने के लिए समर्पित है।'


नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, उन्हें हर सहायता सुनिश्चित करना।' पुरी बताया था कि 26 मार्च से लाइफलाइन उड़ान योजना के तहत 262 उड़ानों ने 2,64,181 किलोमीटर की यात्रा कर 454 टन मेडिकल और आवश्यक सामान पहुंचाए हैं।