वाहन में सफेद कागज लगाकर कोविड 19 लिखकर चल रहे हैं वह भी मान्य नहीं होंगे।
लखनऊ । लगातार कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या करे देखते हुए अब राजधानी में लॉकडाउन का और सख्ती से पालन कराया जाएगा। गुरुवार से कोई भी गाड़ी सड़क पर बिना पास के नहीं चल सकेगी। यहां तक जो वाहन पर सफेद कागज लगाकर 'कोविड 19' लिखकर चल रहे हैं, वह भी मान्य नहीं होंगे।
पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि सभी प्राइवेट चारपहिया वाहन भी बिना पास के नहीं चल सकेंगे। ऐसे लोगों को एडीएम के यहां से पास बनवाकर उसे विंड स्क्रीन पर चस्पा करना होगा। प्राइवेट व्यक्ति विशेष आकस्मिक स्थिति में ही निकल सकेंगे। दो पहिया वाहन पर भी बिना किसी आकस्मिक स्थिति में निकलने वालों पर कठोर कार्रवाई के साथ उनकी गाड़ी भी सीज की जाएगी।
कॉमर्शियल वाहन से सवारी ले जाते पाए गए तो उन्हें भी सीज कर दिया जाएगा, जो व्यक्ति रेड पास धारक हैं उन्हें सुबह 9:30 बजे तक और शाम 6:00 बजे के बाद ही छूट मिल सकेगी। जितने भी लोगों को पास दिया गया है या जिन्हें परिचय पत्र पर चलने की अनुमति प्रदान की गई है, वह भी इस समय का पालन करें। डिलीवरी ब्वॉय समेत अन्य शिफ्ट की ड्यूटी वालों को छोड़कर कोई भी सरकारी कार्य के अतिरिक्त रोड पर न निकलें।
इन्हें छूट
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि मीडिया, विद्युत विभाग के कर्मचारियों, एंबुलेंस समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को पहले की तरह छूट रहेगी।