अपने रिश्तों में रोमांस बनाए रखना चाहते हैं तो लॉकडाउन में अपनाएं ये टिप्स

अपने रिश्ते को बरकरार रखने के लिए रोजाना कुछ नया ट्राई करें। इसके लिए दोनों मिलकर योजना बनाएं और इसे एक टास्क के रूप में पूरा करें। 



कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में तबाही का आलम है। इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश और दुनिया के दर्जनों देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। लोग अपने घरों में बंद हैं और घर से ही काम कर रहे हैं। इससे न केवल आम-जनजीवन पर, बल्कि रिश्तों पर भी बुरा असर पड़ा है। समय के साथ लोगों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, जिससे रिश्तों में प्यार और रोमांस खत्म होने लगता है। अगर आपके रिश्ते से भी प्यार और रोमांस खत्म होने लगा है तो इन टिप्स को अपनाकर आप अपने प्रेम संबंध को जीवित और बरकरार रख सकते हैं-


1. एक दूसरे को हमेशा सरप्राइज दें


अपने रिश्ते में मिठास बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को हमेशा सरप्राइज दें। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कोई बड़े ओकेजन का इन्तजार करें, बल्कि हर छोटी चीज़ों में उनका हेल्प कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। समय के साथ, आप और आपका पार्टनर अपने काम में इतने व्यस्त रहने लगते हैं कि दोनों एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। इससे रिश्तों में दूरी बढ़ने लगती है। ऐसे में अपने प्यार को बरकरार रखने के लिए एक-दूसरे को जरूर समय दें।


2. कुछ नया ट्राई करें


अपने रिश्ते को बरकरार रखने के लिए रोजाना कुछ नया ट्राई करें। इसके लिए दोनों मिलकर योजना बनाएं और इसे एक टास्क के रूप में करें। अगर आप सफल होते हैं तो यह आप दोनों के लिए नया अनुभव जैसा होगा। अगर आप सफल नहीं हो पाते हैं तो भी यह आपके लिए खुशनुमा पल रहेगा, जिसे याद कर आप दोनों एक-दूसरे को हैप्पी कर सकते हैं।


3. जब भी आप एक साथ रहें तो सब चीज़ों को दूर रखें


डिजिटल वर्ल्ड में हर कोई मोबाइल और इंटरनेट में व्यस्त रहने लगे हैं। इससे लोगों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। खासकर रिश्तों के लिए यह अभिशाप और वरदान दोनों साबित हो रहा है। ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ रहें तो सभी चीज़ों को दूर रखें। खासकर फ़ोन से तो दूर ही रहें। अगर आप वाकई अपने रिश्ते में नजदीकी और मधुरता बनाएं रखना चाहते हैं तो आपको रिश्ते को लेकर सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए एक दूसरे को समय दें और जब समय दें तो केवल अपने रिश्ते और जीवन की बातें करें।


4. मिलकर योजना बनाएं


कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन में भले ही आप अपने घरों में बंद हैं, लेकिन यह एक ऐसा समय है जब आप अपने पार्टनर के साथ अपने जीवन को लेकर भविष्य की योजनाएं और ट्रिप प्लान कर सकते हैं, जिसे लॉकडाउन हटने के बाद पूरा कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने घर पर ही लॉकडाउन में डेट प्लान कर सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में प्यार बरकरार रहेगा।


5. एक दूसरे से फ़्लर्ट जरूर करें


एक रिश्ते की शुरुआत फ़्लर्ट से होती है। जब हम रिश्ते की डोर में बंधते हैं तो उस समय एक दूसरे को खूब परेशान और फ़्लर्ट करते हैं। इससे प्यार में मजबूती आती है। हालांकि, कुछ समय के बाद हम एक दूसरे को परेशान करना छोड़ देते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें और जब भी मौका मिले, अपने पार्टनर के साथ फ़्लर्ट करना बिल्कुल न भूलें। इसके लिए आप मोबाइल फोन का सहारा ले सकते हैं।