अमेरिका में कोरोना वायरस के 10 लाख मामलों का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बचाव


वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दस लाख के पार पहुंचने के मामले का बचाव किया है। ट्रंप ने इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पीछे की वजह अमेरिका में हो रही ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग को बताया है। 


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अमेरिका में कोरोना वायरस के दस लाख मामलों की एकमात्र वजह देश में हुई दुनिया के अन्य किसी भी देश के मुकाबले कहीं अधिक टेस्टिंग है। अन्य देश टेस्टिंग में हमसे काफी पीछे हैं, इसलिए वहां काफी कम मामले सामने आए हैं।' 


कोरोना वायरस के मामले अमेरिका में दस लाख से अधिक हो गए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव केस 1,012,583 हैं। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 58,355 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 2,200 लोगों की मौत हुई।


पॉजिटिव मामलों में दूसरे नंबर पर स्पेन 


कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर स्पेन है। अमेरिका के बाद स्पेन में सबसे अधिक 232,128 लोग वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, इटली में 201,505 लोग वायरस की चपेट में हैं। इसके अलावा 27,359 लोगों की मौत हो चुकी है।


अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जांच करने पर विचार कर रहा है US


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों के हवाई यात्रियों की जांच करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह एयरलाइनों या सरकार के समन्वय से किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हम एयरलाइनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शायद दोनों के साथ काम कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम उन इलाकों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए ऐसा करने की सोच रहे हैं जहां कोविड-19 का प्रकोप काफी अधिक है।'


भारत में 31 हजार के पार पहुंचे मामले


वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। मरीजों की संख्या 31 हजार पार कर गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 1358 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सबसे अधिक 70 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1007 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 31332 मामलों में से 22629 एक्टिव केस हैं।