लखनऊ में अब तक 22 हॉटस्पॉट चिह्नित क्षेत्रवासियों को घर में ही रहने के मिले निर्देश।
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को एक और नया हॉट स्पॉट चिह्नित किया गया। ऐशबाग के मालवीय नगर स्थित करहेटा में रहने वाले एक युवक में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि उन्हें सभी आवश्यक सामान उनके घर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल 22 हॉट स्पॉट चिह्नित किए जा चुके हैं।
एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक युवक अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट स्थित एक दवा दुकान में काम करता था। सदर निवासी एक दवा व्यापारी के संपर्क में आया था। व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार को युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली।
करहेटा में युवक के घर से तीन सौ वर्ग मीटर का इलाका सील कर दिया गया है। वहां से आने और जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। सब्जी, राशन, फल और दवाई उपलब्ध कराने के लिए दुकानदार चिह्नित किए गए हैं, जो सील इलाके के लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध कराएंगे। करहेटा में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी समय से करने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
संपर्क में आए कई लोग, बनाई जा रही सूची
बाजारखाला पुलिस के मुताबिक संक्रमित युवक के संपर्क में कई लोग आए हैं। वह दवा की दुकान पर काम करता था। युवक से पूछताछ के आधार पर उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो उसके संपर्क में आए थे। पूछताछ में युवक ने बताया है कि इधर कुछ दिनों से वह लगातार मेडिसीन मार्केट, अमीनाबाद में काम पर जा रहा था। पुलिस का कहना है कि संपर्क में आए सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।