अब साइकिल मशीनों से होगा सकरी गलियों का सैनिटाइजेशन

नगर निगम ने साइकिल माउंटेड प्रेशर स्प्रे मशीनें खरीदीं कमिश्नर व नगर आयुक्त ने रवाना किया। 



लखनऊ। टैंकरों के अलावा अब नगर निगम साइकिल से भी रसायन का छिड़काव करेगा। दस लीटर स्टोरेज क्षमता की दस शोल्डर माउंटेड फ्यूम स्प्रे मशीन और 15 लीटर क्षमता की दो साइकिल माउंटेड प्रेशर स्प्रे मशीनें नगर निगम ने खरीदा है। शुक्रवार को कमिश्नर मुकेश मेश्राम और नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इन मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इन मशीनों के साथ-साथ एक वाहन को मिलाकर रैपिड रेस्पांस टीम फॉर सैनिटाइजेशन बनाई गई है। इसे चलाने वाले कर्मचारियों को पूर्ण पीपीई किट से लैस किया गया। वहीं मंडलायुक्त मुकेश मेश्रम और नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने नगर निगम जोन आठ के कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं।


विधायक नीरज बोरा टैंकर दिए


उत्तर विधानसभा सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने अपनी विकास निधि से दो टैंकर और पांच हजार लीटर क्षमता के टैंक सैनिटाइजेशन के लिए दिए हैं।


सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम को दिए तीन टैंकर


कोरोना महामारी से निपटने के लिए शहर में सैनिटाइजेशन के लिए इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, लखनऊ चैप्टर सोडियम हाईपोक्लोराइट के तीन टैंकर नगर निगम को देगा। इस दौरान चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह ने बताया कि संस्था डीसीएम श्रीराम लिमिटेड कोटा के सहयोग से टैंकर दे रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अनुमति पर नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को हाईपोक्लोराइट का एक टैंकर दिया गया। इससे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा।