आज है आदिगुरु श्री शंकराचार्य, रामानुजाचार्य और श्री सूरदास जयंती

आज आदिगुरु श्री शंकराचार्य जयंती है। इसके अलावा आज रामानुजाचार्य जयंती (दक्षिण भारत) और श्री सूरदास जयंती भी है। आज राहुकाल का समय अपराह्न 3 बजे से सायं 4.30 बजे तक रहेगा। 


सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। ग्रीष्म ऋतु।  28 अप्रैल, मंगलवार, 8 वैशाख (सौर) शक 1942, 15 वैशाख मास प्रविष्टे 2077, 4 रमजान सन् हिजरी 1441, वैशाख शुक्ल पंचमी सायं 3 बज कर 8 मिनट तक उपरांत षष्ठी। आद्र्रा नक्षत्र रात्रि 1 बज कर 33 मिनट तक तदनंतर आद्र्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, सुकर्मा योग रात्रि 10 बज कर 55 मिनट तक पश्चात् धृति योग, बालव करण, चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन-रात)।