बागवानी का शौक रखते हैं तो अपने घर में लगाएं ये 5 तरह के पौधे जो घर की खूबसूरती तो बढ़ाएंगे ही साथ ही वातावरण को भी रखेंगे स्वच्छ।
पौधे चाहे बास्केट में सजे हों या किसी कोने में रखे हों, घर को आकर्षक व सुंदर दिखाने में मददगार होते हैं। इंडोर प्लांट्स वातावरण को साऱ व खुशनुमा बनाए रखते हैं। तो जानेंगे कुछ ऐसे पौंधों के बारे में जो आपके घर को सुंदर दिखाने के साथ-साथ वातावरण को भी स्वच्छ रखने का काम करते हैं।
1. बैंबू, रबर और एलोवेरा
भले ही इनकी गिनती आम पौधों में की जाती है लेकिन इनका महत्व किसी से कम नहीं है। बात सेहत की हो या सजावट की, इन पौधों का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। तीनों की अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं। बैंबू, इंडोर प्लांट्स में काफी प्रचलित है। एलोवेरा औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और सेहत के लिए रबर प्लांट बेहद फायदेमंद है। इ पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है।
2. मनीप्लांट
तेजी से बढ़ने वाला यह पौधा घर को सुंदर दिखाने और वातावरण को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चाहे बोतल में उगाना हो या गमले में, तरीका सरल और एक ही है।
3. स्पाइडर प्लांट
यह पौधा शुरूआती दिनों में अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। पर्यावरण में मौजूद हानिकारक तत्व जैसे- कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन आदि को 90 प्रतिशत तक दूर करता है।
4. फिलॉडेंड्रॉन
इस पौधे का इस्तेमाल घर से ज्यादा दफ्तरों में किया जाता है। इसकी दिल के आकार की पत्तियां हवा को ताजा कर देती हैं लेकिन इसके साथ थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है। बच्चों व जाकरों के लिए यह पौधा सुरक्षित नहीं क्योंकि इसकी पत्तियों में कुछ टॉक्सिक तत्व भी होते हैं, जिसे खाने से बीमारी हो सकती है। अच्छी बात यह है कि कम पानी में भी यह पौधा अपनी ताजगी बनाए रखता है।
5. चाइनीज एवरग्रीन
आसानी से उगने वाला यह पौधा इंडोर गार्डनिंग के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसे न ज्यादा धूप की जरूरत होती है और न ही रोज-रोज पानी देने की दिक्कत होती है। अलग-अलग शेड्स की पत्तियों का यह पौधा इंटीरियर की शोभा को भी दोगुना कर देता है।