टिकट घोषणा से पहले ही कांग्रेस में दिखी फूट, पार्टी के बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में फिर से एक बार गुटबाजी सामने आ गई है। एक बड़े नेता योगानंद शास्‍त्री ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है।



नई दिल्‍ली । दिल्‍ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में फिर से एक बार गुटबाजी सामने आ गई है। एक बड़े नेता योगानंद शास्‍त्री ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। योनानंद शास्‍त्री पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष रह चुके हैं।


पार्टी छोड़ने से पहले लगाए आरोप


उन्‍होंने पार्टी से इस्‍तीफा देने से पहले दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष सुभाष चोपड़ा पर कई तरह के आरोप भी लगाए। उन्‍होंने कहा कि सुभाष चोपड़ा किसी को सम्‍मान नहीं देते। उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन समाजसेवा करते रहेंगे।


कांग्रेस में अक्‍सर सामने आती है गुटबाजी


बता दें कि कांग्रेस कई दिनों से गुटबाजी में उलझी पड़ी है। कांग्रेस ने अभी तक किसी प्रत्‍याशी के नामों को घोषणा नहीं की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने सभी और भारतीय जनता ने अपनी पहली लिस्‍ट जारी कर 57 सीटों के लिए अपने प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।


इधर, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के 29 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह उल्लंघन के अब तक कुल 116 मामले पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से 111 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है व पांच मामलों में डीडी एंट्री की गई है। आप के खिलाफ तीन, कांग्रेस के खिलाफ दो और भाजपा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, आप के खिलाफ अब तक नौ व कांग्रेस के खिलाफ चार मामले दर्ज हुए हैं। इसमें चुनाव प्रचार के लिए बैनर-पोस्टर लगाकर संपत्तियों को बदरंग करने का आरोप है। वहीं आर्म्स एक्ट में दर्ज मामलों की संख्या 126 से बढ़कर 140 हो गई। इन मामलों में अब तक 156 लोग गिरफ्तार हुए हैं।


इस बार दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को है वहीं मतगणना 11 फरवरी को होगी। इस बार जहां आम आदमी पार्टी पर अपने पुराने प्रदर्शन को दुहराने का दबाव है वहीं भाजपा और कांग्रेस में सत्‍ता के लिए वापसी का मौका है।