पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी को स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए कहा कि वेे डबल स्टैंडर की राजनीति करते हैं।
बेंगलुरु । कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने शुक्रवार को JD(S) नेता एचडी कुमारास्वामी पर हमला बोला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया और पाकिस्तान जाने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा, ‘जब वे पाकिस्तान के प्रति इतना प्रेम जता रहे हैं तो वे भारत में क्यों हैं अच्छा होगा कि पाकिस्तान चले जाएं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें इस तरह की दोतरफा राजनीति नहीं करनी चाहिए। वे पाकिस्तान के प्रति भी प्यार जताना चाहते हैं और भारत के लिए भी।’