पीडीडीयू नगर जंक्शन पर शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे एक करोड़ की नकदी के साथ एक तस्कर को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म संख्या दो से धरदबोचा।
चंदौली । पीडीडीयू नगर जंक्शन पर शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे एक करोड़ की नकदी के साथ एक तस्कर को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म संख्या दो से धरदबोचा। जीआरपी औश्र आरपीएफ की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। इसकपर वह नजरें छुपाकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा तो टीम ने उसे दौड़ाकर धरदबोचा।
टीम के अनुसार जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से नगदी से भरा बैग मिला। इसपर पुलिस पकड़कर तुरन्त उसे थाने ले गई। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह एक तस्कर निकला और बताया कि वह रुपये दुर्गापुर (हावड़ा) लेकर जा रहा है। जीआरपी इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि भेलूपुर (वाराणसी) थाना क्षेत्र का कमच्छा निवासी चमन महेश्वरी के पास से एक करोड़ 18 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।
बताया कि तस्कर चमन जंक्शन से मुंबई हावड़ा मेल पकड़ने की फिराक में था। वह यहां से दुर्गापुर हावड़ा जाता, बताया कि तस्कर को वाराणसी के रोहित जालान ने रुपये दिए थे। उसे रुपये हावड़ा में सोनू दास को देने थे। बैग में दो हजार, पांच सौ और सौ रुपये के नोटों की गड्डियां हैं। जांच एजेंसियों के साथ इनकमटैक्स की टीम जंक्शन पर देर रात पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।