पटना में मिला देशद्रोह के आरोपी शरजील का लोकेशन, नेपाल भागने की आशंका

कन्‍हैया के बाद एक बार फिर जेएनयू का एक छात्र देशद्राेह के आरोप से घिरा है। यहां के छात्र शरजील इमाम का एक देशविरोधी वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद से वह भूमिगत हो गया है।



पटना । कन्‍हैया के बाद जवाहरलाल नेहरु विश्‍वविद्यालय (JNU) का एक छात्र एक बार फिर देशद्रोह के आरोपों से घिरा दिख रहा है। ताजा मामला जेएनयू के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के अलीगढ़ मुस्लिम विवि (AMU) में दिए एक भाषण सेे जुड़ा है, जिसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात कह रहा है।  आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शरजील इमाम के बिहार के जहानाबाद के काको स्थित पैतृक आवास पर तथा पटना के सब्‍जीबाग इलाके में छापेमारी की है। उसके नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शरजील की लास्‍ट लोकेशन पटना में मिली है।


इस बीच शरजील की मां ने कहा है कि मीडिया ने उनके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश्‍ा किया है। पुलिस भी परिवार को परेशान कर रही है। यह उनके मानवाधिकारों का उल्‍लंघन है। मां ने बेटे से कहा है कि वह सरेंडर कर दे।


शरजील इमाम का कथित वीडियो वायरल


विदित हो कि शरजील इमाम का एक कथित वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कहता है कि अगर संगठित लोग हों तो हम असम से भारत को हमेशा के लिए अलग कर सकते हैं। फिर कहता है कि हमेशा के लिए नहीं तो एक-दो महीने के लिए तो असम को भारत से काट ही सकते हैं। वीडियों में वह लोगाेें से यह कहता दिख रहा है कि रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि हटाने में एक महीना लगे। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है। 


एएमयू में दिया था भाषण,  एफआइआर दर्ज


बताया जा रहा है कि शरजील ने उक्‍त भाषण अलीगढ़ मुस्लिम विवि (AMU) में दिया था। इसे लेकर उसके खिलाफ देशद्रोह व सांप्रदायिक नफरत फैलाने सहित कई गंभीर आरोपों में एफआइआर दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ अलीगढ़ के अलावा असम में भी मुकदमा किया गया है। शरजील को दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) आंदोलन का सूत्रधार भी माना जाता है। हालांकि, शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी देश को बांटने संबंधी किसी बयान का समर्थन नहीं कर रहे।


बिहार के जहानाबाद व पटना में छापेमारी


शरजील इन दिनों भूू‍मिगत बताया जा रहा है। केंंद्रीय जाांच एजेंं‍सियां उसे खोज रहीं हैं।  बीतेे दिन जाांच एजें‍सियों ने उसके जहानाबाद के काको स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की। इस दौरान घर के तीन सदस्‍याेें को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहानाबाद के एसपी मनीष कुमार ने पुलिस कारवाई की पुष्टि करते हुुुए बताया कि छापेमारी मेंं शरजील नहीं मिला।


पुलिस शरजील की खोज में बिहार में लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच पुलिस ने बताया है कि शरजील की लास्‍ट लोकेशन पटना में रही थी। उसकी खोज पटना में भी की जा रही है। सोमवार को पटना के सब्‍जीबाग इलाके में उसकी खोज में छापेमारी की गई।


बिहार-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी


शरजील के नेपाल भाग जाने की आशंका को देखते हुए बिहार-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस सिलसिले में रक्‍सौल-वीरगंज सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


शरजील की मां बोली: पुलिस कर रही परेशान


इस बीच शरजील की मां अफशां रहीम ने कहा है कि शरजील इमाम के बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है और पुलिस परिवार को बेवजह परेशान कर रही है। परिवार को लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। यह उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्‍हाेंने मांग की है कि पुलिस उनके परिवार को प्रताड़ित या परेशान नहीं करे। मां ने कहा कि उन्‍हें कानून में विश्वास है।


शरजील की मां ने कहा कि उन्‍होंने ऐसी परवरिश नहीं की है, जिससे उनका बेटा देशद्रोही बने। उन्‍होंने बेटे से कानून का साथ देते हुए सरेंडर करने की भी अपील की है।