NZ vs IND 1st T20: विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाला मोर्चा, भारतीय पारी को संभाला


भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता, कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है।


 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/1, केएल राहुल 29 और विराट कोहली 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। टीम इंडिया को 84 गेंद पर 139 रनों की और जरूरत है।


02:22 PM: रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बैटिंग करने आए हैं। 


02:21 PM: भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा 7 रन बनाकर सैंटेनर की गेंद पर आउट हुए। 


02:15 PM: भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया है। न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी कर रहे हैं। 


02:05 PM: 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 203/5, भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला है। रोस टेलर 54 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। कोलिन मुनरो ने 59 और कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।