दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 54 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया मंगोलपुरी तो पटेल नगर से कृष्णा तीरथ पर पार्टी भरोसा जताया है।बल्लीमारन से पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ को टिकट मिला है। कष्णा नगर से पूर्व मंत्री डॉ. अशोक वालिया को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह लवली को पार्टी ने गांधी नगर से चुनावी मैदान में उतारा है।
सीलमपुर से मतीन अहमद, मुस्फाबाद से अली मेंहदी, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन और बादली से देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मॉडल टाउन से अकांक्षा ओला, सदर बाजार से सतबीर शर्मा पार्टी उम्मीदवार बनाया है।
आम आदमी पार्टी से आए दो नेताओं को मिला टिकट
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से बगावत करके पार्टी में आए दो नेताओं को भी टिकट दिया है। शनिवार शाम को ही कांग्रेस में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक आदर्श शास्त्री को द्वारका से टिकट मिला है। वह इसी सीट से विधायक हैं। जबकि आम आदमी पार्टी से बगावत करके कांग्रेस में शामिल होने वाली अलका लांबा को भी टिकट दिया गया है। अलका चांदनी चौक से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। वह भी इसी सीट से 2015 में चुनाव जीती थीं।
बता दें कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर शनिवार को सीईसी की बैठक हुई। इससे पहले शुक्रवार को भी सीईसी की बैठक हुई थी।