बीसीसीआई के अध्यक्ष गांगुली ने बताया इस बार का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा और रात के मुकाबलों के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टी20 इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले की जगह पर फैसला हो गया है। सोमवार को हुई आईपीएल की मीटिंग के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी दी। गांगुली ने बताया इस बार का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा और रात के मुकाबलों के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "आईपीएल के रात में खेले जाने वाले मुकाबलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मैच पहले की तरह ही रात के आठ बजे से शुरू होंगे। शाम के 7.30 बजे मैच को कराए जाने के बारे में चर्चा हुई लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।"
गांगुली ने बताया कि इस बार का फाइनल कहां होगा और एक दिन में दो मैच कितने होने वाले हैं। उन्होंने कहा, "इस बार हमारे एक दिन में होने वाले दो मुकाबले सिर्फ 5 दिन ही खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा।"
गौरतलब है कि एक दिन में होने वाले आईपीएल के दो मुकाबले दोपहर और शाम को खेले जाते हैं। दोपहर का मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होता है जबकि दूसरा मुकाबला इसके ठीक बाद रात 8 बजे से खेला जाता है। इस बार महज 5 दिन ऐसे होंगे जब एक दिन में दो-दो मैच देखने को मिलेंगे। यह मुकाबले आम तौर पर शनिवार और रविवार को खेले जाते हैं। ऐसा ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को मैदान तक लाने की कोशिश में किया जाता है।