घाटों पर लगा आस्था का मेला, पवित्र स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

इस अवसर पर देशभर के पवित्र घाटों पर स्नान व दान-पुण्य के लिए सुबह से साधु-संतों और श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है।



नई दिल्ली । देशभर में आज मकर संक्रांति की धूम है। अलग-अलग जगहों पर लोग विभिन्न तरीकों से त्यौहार मना रहे हैं। इस अवसर पर देश के कई पवित्र घाटों पर आस्था का मेला लगा हुआ है। यहां आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है। कोई लेटकर आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहा तो कोई खिचड़ी का सामान दान कर रहा है। इस मौके पर देश में अलग-अलग जगहों पर भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया जा रहा है। वहीं बिहार, गुजरात व महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में इस मौके पर लोग पारंपरिक पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं।