गरोडा 105 तोप की क्षमता 17 किलोमीटर तक 45 मीटर पुल 40 मिनट में बनाकर तैयार कर देते हैं भारतीय सैनिक।
लखनऊ । डिफेंस एक्सपो में सेना के हथियारों का आना तेजी से शुरू हो गया है। पांच फरवरी से शुरू हो रहे एक्सपो में भारतीय सेना अपने हथियारों व उपकरणों का प्रदर्शन करेगी, वहीं विदेशी सेना भी अपने हथियारों को दिखाकर बताने का प्रयास करेगा कि वह बेहतर है। शहीद पथ स्थित वृंदावन कालोनी में शुक्रवार को सेना का मॉडल ब्रिज और गरोडा 105 तोप सहित कई हथियार पहुंचे।
हाइड्रोलिक गाड़ी में आया सेना का ब्रिज आकर्षण का केंद्र बना रहा। सेना का यह ब्रिज 30 से 45 मीटर लंबा मॉडल पुल है। डिफेंस एक्सपो में चार चांद लगाने इस ब्रिज को भी रखा जाएगा। मात्र 30 से 40 मिनट में सैनिक हाइड्रोलिक गाड़ी के जरिए 30 से 45 मीटर लंबा मॉडल पुल बनाकर तैयार कर देते हैं। पुल की मजबूती इतनी होती है कि कोई भी सेना का भारी से भारी टैंकर व तोप इससे गुजर सकती है।
भारतीय सेना के काफिले में गरोडा 105 तोप भी पहुंच चुकी हैं। वृंदावन कालोनी में पहुंची गरोडा तोप की मारक क्षमता 17 किलोमीटर तक है। इसकी खासियत है कि फायर करते वक्त यह तोप न ज्यादा झटका देती है और न अपने निर्धारित स्थान से खिसकती है। सैनिकों की यह फेवरेट है, क्योंकि चलाने में आसानी होती है।
मुख्य मार्ग में लगाए ग्रिल के सहारे गेट : सुरक्षा को लेकर अब मार्ग के बीच में लोहे के गेट लगा दिए गए है। अब उन्ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जो डिफेंस एक्सपो में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर बनाए जा रहे पंडाल को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है।
तीन सौ बनाए गए टॉयलेट स्व'छता को देखते हुए पुरुष व महिलाओं के लिए तीन सौ टॉयलेट बूथ बनाए गए हैं। इन्हें पंडाल से कुछ दूर पर रखा गया है। प्रधानमंत्री जहां से संबोधित करेंगे, वहां से इन्हें दूर रखा गया है।