भारतीय गेंदबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, शून्य पर आउट किया तीनों बल्लेबाजों को

भारतीय अंडर 19 टीम के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक अभ्यास मैच में हैट्रिक विकेट लिया।



नई दिल्ली । भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में है और वहां पर अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के खिलाफ टीम के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कमाल की गेंदबाजी कर डाली। उन्होंने इस मैच की पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर सबको हैरत में डाल दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन ये टीम शुरुआत में ही बुरी तरह से लड़खड़ा गई।


कार्तिक त्यागी की हैट्रिक


दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने पारी के पहले ही ओवर में बड़ा झटका दे दिया। कार्तिक ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान फरहान जाखिल को शून्य के स्कोर पर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर सैदिकलाह अटल को भी शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने रमानुल्लाह को अपना शिकार बनाया और उन्हें भी शून्य पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी। कार्तिक ने तीनों बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया।