अश्विनी कलसेकर ने ‘ स्टाइलिश विलेन’ बनकर अपने इन लुक्स से जीता था फैंस का दिल


आपने उन्हें ‘कसम से’ में दमदार रोल करते हुए देखा होगा।साथ वो कई दूसरे टीवी सीरियल्स में नेगेटिव रोल निभा चुकी हैं। अश्विनी कलसेकर एक ऐसी ही कलाकार हैं, जो टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उनके रोल के अलावा उनके लुक्स भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। खासतौर पर उन्हें नेगेटिव शेड देने के लिए जो मेकओवर दिया गया, वो फैशन की गलियों में काफी पॉपुलर रहा। आज अश्विनी का 50वां जन्मदिन है-



अश्विनी ने विलेन बनकर स्टाइलिश साड़ियां कैरी की, साथ ही किसी भी साड़ी को स्टाइलिश कैसे बनाया जा सकता है, उन्होंने सेक्सी और स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करके यह दिखा दिया। 


बड़ी बिंदी के फैशन के ट्रेंड को भी अश्विनी ने पॉपुलर बनाया। खासतौर ब्लैक ड्रेस के साथ बड़ी बिंदी को लगाकर अश्विनी का नेगेटिव शेड परफेक्ट लगता था।



अश्विनी ने सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि फ्यूजन लुक्स को भी पॉपुलर बनाया। उन यह हेयर स्टाइल काफी पसंद किया गया था। 


आंखों में मोटा-सा काजल लगाकर सिल्वर नॉजपिन पहनने का ट्रेंड आज भी देखा जा सकता है। अश्विनी का यह स्टाइल उनपर काफी अच्छी लगता है।